नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

0
629

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन कर रहे पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। हजरतगंज क्षेत्र में विधानसभा का घेराव कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिये पुलिस ने लाठियां पटकी, जिससे उस क्षेत्र में भगदड़ मच गयी और कई अभ्यर्थी चोटिल हो गये। अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2013 में उन्होने पुलिस भर्ती परीक्षा पास की थी, लेकिन नियुक्ति पत्र देने में सरकार हीलाहवाली कर रही है।

Advertisement

इससे पहले अभ्यर्थियों ने हुसैनगंज स्थित पुलिस भर्ती मुख्यालय घेरने की कोशिश की थी। वहां से हजरतगंज पहुंच गये। बताते चले कि वर्ष 2013 में यूपी पुलिस ने सिपाही भर्ती के मामले में अब तक नियुक्ति पा न मिलने से नाराज चयनित 11786 अभ्यर्थी काफी लम्बे समय से नियुक्ति दिलाने जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यूपी पुलिस में खाली पड़े पदों को लेकर 2013 में खाली पद निकाले गए थे। नौ महीने पहले अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच भी हो गई लेकिन उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां इलाज के लिए टोकन सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव
Next articleगिलियन बैरे सिंड्रोम के प्रकोप से पेरू में गंभीर हालात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here