इन राज्यों में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र पर PM फ़ोटो नहीं

0
924

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज । पांच राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां जारी किये जाने वाले कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी, क्योंकि वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा।
चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर आैर गोवा में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में होंगे आैर मतगणना 10 मार्च को होगी।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सरकारों, उम्मीदवारों आैर राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

 

 

आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इन पांच चुनावी राज्यों में लोगों को जारी किये जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोविन प्लेटफॉर्म पर आवश्यक फिल्टर लगाएगा।

 

 

 

मार्च 2021 में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग के सुझाव पर असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आैर पुडुचेरी में चुनावों के दौरान भी इसी तरह के कदम उठाये थे।

Previous articleयह सिर्फ शब्द नहीं…हम सब का सम्मान है… प्रदीप गंगवार
Next articleCorna : पीजीआई ने मरीजों के लिए बदले नियम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here