न्यूज। प्रदेश के नोएडा में दो व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौतम बुद्ध नगर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने कहा कि इनमें से एक मरीज हाल ही में फ्रांस से लौटा था आैर पहले से पृथक रह रहा था। अन्य मरीज को भी अस्पताल के अलग कमरे में रखा गया है।
भार्गव ने कहा, ”दूसरे मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद निगरानी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।” विभिन्न राज्यों से नये मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को 125 पर पहुंच गई। इनमें 22 विदेशी नागरिक आैर दिल्ली एवं कर्नाटक में मरने वाले दो व्यक्ति भी शामिल हैं। दिल्ली में अब तक सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.