टीकाकरण बिना कुछ नही

0
951
Photo Source: http://images.onlymyhealth.com/

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नये फरमान से कर्मचारियों के होश उड गये है । केजीएमयू प्रशासन अपने कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया है। अब अगर कोई जीपीएफ व अन्य भुगतान की मांग करता है तो हेपेटाइटिस बी टीके लगे होने का प्रणाम मांगा जाता है। ऐसे में आक्रोशित हो रहे है। उनका कहना है अभियान तो ठीक है लेकिन भुगतान रोकना गलत है। इसके लिए जल्द ही कुलपति से मुलाकात किया जाएगा।

Advertisement

काफी संख्या में कर्मचारी बिना टीका लगवाये ही भुगतान चाहते है –

केजीएमयू प्रशासन ने डाक्टर्स, पैरामेडिकल , कर्मचारियों व संविदा कर्मचारियों को हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण का अभियान चला रखा है। दावा है कि सभी विभागों में अभियान चल रहा है। ऐसे में कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें जीपीएफ व अन्य भुगतान के लिए टीका लगने का प्रमाण दिखाना होता है। टीका नही लगा है तो भुगतान नही होगा। काफी संख्या में कर्मचारी बिना टीका लगवाये ही भुगतान चाहते है। वह इसका विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि भुगतान होना और टीकाकरण होना अलग अलग है। हालाकि केजीएमयू प्रशासन का कहना है हम बेहतर कर रहे सबको स्वस्थ रखना चाहते है। इहलिए अभियान चलता रहेगा।

 

Previous articleटाइफाइड बुखार के इलाज के लिए 5 आसान घरेलु उपाय
Next articleसावधान : कॉम्बिफ्लेम के कुछ बैच है गड़बड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here