लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुछ विभागों में मरीजों की जान को मच्छरों से खतरा है। स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी और नोटिस के बाद भी ज्यादातर स्थानों पर सफाई करने का दावा किया। फिर भी अभी सफाई अभी ठीक से नहीं हो पायी है। इससे मरीजों और तीमारदारों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां हो सकती है।
बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केजीएमयू में शुक्रवार को जांच पड़ताल की तो 17 स्थानों पर मच्छर के लार्वा मिले। इसमें ज्यादातर स्थानों पर डेंगू और चिकनगुनिया के लार्वा तो मिले ही थे। इसी तरह सफाई व्यवस्था भी बदहाल मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव कर दिया है, लेकिन ज्यादातर स्थानों पर अभी भी गंदगी नही साफ नहीं हो पायी है। केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में सर्जरी के लिए बच्चे आते हैं। यहां बेेसमेंट से लेकर वार्ड के बगल में जलभराव बना रहता है। यहां दिन में भी मच्छर भनभनाते नजर आते हैं। न्यूरोलॉजी वार्ड के आसपास गंदगी व्याप्त है। अगर देखा जाए तो न्यूरोलॉजी वार्ड के आस-पास सफाई नहीं होती है। यहां नालियां गंदे पानी से भरी हुई है। इनमें मच्छर के लार्वा देखे गए हैं।
शताब्दी फेज वन और फेज टू का हाल भी बुरा है। यहां सेंट्रेल एसी लगा हुआ है, लेकिन दोनों भवन के अगल- बगल सफाई व्यवस्था बेहाल है। यहां लिवर ट्रांसप्लांट से लेकर क्रिटिकल केयर तक के मरीज भर्ती होते हैँ। कैंसर और न्यूरो सर्जरी के मरीज भी रहते हैं। इसके बाद भी यहां की सफाई व्यवस्था चौपट है। टेनिस कोर्ट के आसपास और लिफ्ट के बगल में रखे गए कूड़ेदान कई दिनों तक नहीं उठवाए जाते हैं।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर का कहना है कि परिसर में सफाई कराई जा रही है। शनिवार को नालियों की भी सफाई हुई है। सभी जगह चूने का छिड़काव किया गया है। जल्द ही वभी जगह व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। जहां- जहां अभी तक सफाई नहीं हो पाई है। वहां रविवार को करा दिया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.