लखनऊ। मरीजों की सेवा और देखभाल की जिम्मेदारी नर्सों पर ही होती है। नर्सों को अपने व्यवहार में नम्रता, सौम्यता रखनी चाहिए। उन्हें मरीजों के साथ उनके परिवारीजनों का ख्याल भी करना चाहिए। उनके अच्छे व्यवहार और सेवा से ही मरीज और उसके परिवारीजन को काफी संतुष्टि मिलती है। यह बात मंगलवार को मुख्य अतिथि आईपीएस आईजी प्रशासन प्रकाश डी ने कही।
गोमती नगर विस्तार के खरगापुर स्थित नोवा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में आयोजित लैंप लाइटिंग एंड शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार शाम को हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईपीएस प्रकाश डी,इंस्टीट्यूट के निदेशक अजीत कुमार मौर्या, फोर्ड अस्पताल के अधीक्षक डा. पंचम सिंह, प्रशासक डा. एसएम आरफीन, रोजी मैरी, टीवी जोशी, सौम्या मैथ्यू, जितेंद्र ने दीप प्रज्जवलित किया। इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बाद में जीएनएम व एएनएम के प्रथम वर्ष के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने मरीजों की सेवा की शपथ ली। पॉसिंग ऑफ लाइट का आयोजन हुआ।
दिल दिया है, जान भी देंगे—-
नोवा इंस्टीट्यूट के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। स्टूडेंट विशाल ने दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा रॉक बैंड की धुन पर स्टूडेंट्स खूब थिरके।