लखनऊ। वायु प्रदूषण से शहर को बचाने के लिए नगर निगम अब अलग – अलग सेक्टर से टैक्स वसूली करने जा रहा है। नगर निगम का कहना है कि ईट भट्टों और औद्योगिक इकाईयों के अलावा कामर्शियल जनरेटर, प्लास्टिक उत्पादन इकाईयां समेत 13 सेक्टर से वसूली की तैयारी है। नगर निगम के सदन ने इस प्रस्ताव को आज पास कर दिया है।
मेयर ने बताया कि इसको लेकर नियमावली बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। उसके बाद वसूली और रेट तय किया जाएगा।
*इन सेक्टर से लिया जाएगा टैक्स*
1.ईट भट्टो से और औद्योगिक इकाई
2.डीजल से चलने वाले जनरेटर
बल्क वेस्ट जनरेटर्स इकाईयां
3. भवन या किसी तरह के निर्माण
4.कमर्शियल वाहन
5.औद्योगिक इकाईयां
6.मोरंग , बालू और सीमेंट बेचने वालों से
7.प्लास्टिक उत्पाइन इकाई
8. लखनऊ शहरी सीमा में चलने वाले ऑटो और टैम्पो
9. पार्किग के अंदर चलने वाले दुकानदार
10.पार्किंग की छत पर चलने वाले कामर्शियल दुकान
11. सोना कारखाना (आभूषण बनाने वाले छोटे भट्ठी आदि)