न्यूज। एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा एक जून को चंपारण बिहार से चलकर सोमवार को बलिया उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई बलिया कलेक्ट्रेट परिसर में हजारों की संख्या में टीचर्स, कर्मचारी, अधिकारियों की भीड़ इकट्ठा हुई। विजय बंधु के आने पर काफी उत्साह दिखा और सभी ने उनका अभिवादन किया। जय युवा जय अटेवा के उदघोष के साथ किया विजय बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष का और उनके साथ लखनऊ से पी डब्लू डी के कर्मचारी नेता भरतसिंह, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान सचिव अशोक कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, अटेवा महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी, हिमाचल के अटेवा लीडर इत्यादि लोग उपस्थित रहे, अशोक कुमार ने कहा कि आप लोग इसी तरह से तन मन धन से डटे रहिए बिल्कुल आपको 110% पुरानी पेंशन बहाल होगी चाहे ये सरकार करें ,चाहे वो सरकार करें।
उन्होंने बताया कि आप लोग शंखनाद रैली दिल्ली में 1 अक्टूबर 2023 को होने वाली है । उसमें अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर शंखनाद रैली को कामयाब बनायें। विजय बन्धु ने कहा कि आप लोग पूरे देश 1 करोड की संख्या में हैं।
यदि परिवार का 5 वोट भी जोड़ लें तो संख्या पहुंचकर 5 करोड़ होती है और भी वोट आप लोगों द्वारा प्रभावित किया जा सकता है। यदि ये सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं करती तो वोट की चोट से इस सरकार को हटाकर नई सरकार दिल्ली में बनवाएंगे,जिस तरह से हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक में किया गया वैसे ही पूरे देश में करेंगे तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होगी एवं निजीकरण समाप्त नहीं होगा, इसी के साथ बलिया की जनसभा का समापन कर आगे गाजीपुर के लिए रथयात्रा निकाली।