लखनऊ। गोमती नगर के मेयो हास्पिटल में रविवार को निशुल्क न्यूरो सर्जरी का कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 59 लोगों ने पंजीकरण कराया आैर न्यूरो सर्जन विशेषज्ञ डा. सत्यजीत पांडा से परामर्श लिया। डा. पांडा ने बताया कि न्यूरो सर्जरी के बारे में लोगों में भ्रम अधिक है। न्यूरो की किसी भी बीमारी का विशेषज्ञ डाक्टर से इलाज कराये, तो परेशानी कम होती है।
डा. पांडा ने बताया कि ब्रोन हेमरेज, सिर की चोट, सिर का बड़ा होना, कमर दर्द, मिर्गी बीमारियों में न्यूरो सर्जरी अब लगातार हो रही है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता है कि विशेषज्ञ सर्जन की देखरेख में इलाज व सर्जरी करायी जाए। सर्जरी के बाद मरीज की देखभाल की आवश्यकता होती है। चिकित्सा शिविर में लगभग सत्तर लोगों ने आकर डा. पांडा से परामर्श लिया। डा. पांडा ने बताया कि अक्सर लोग ब्रोन ट¬ूमर की सर्जरी कराने से डरते है, परन्तु इसकी सर्जरी आसान हो गयी है। शिविर में कमर दर्द,मिर्गी के अलावा न्यूरो की विभिन्न बीमारियों के मरीज थे। शिविर में प्रवक्ता सुनंदा डे ने बताया कि मेयो हास्पिटल में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज व सर्जरी भी की किया जाता है। यहां पर वर्तमान में सभी प्रकार की सर्जरी पर मरीजों के इलाज में तीस प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.