लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मंगलवार को दो जिम्मेदार विभागों के डाक्टरों के इस्तीफे से हड़कम्प मच गया है। महत्वपूर्ण विभाग न्यूरो सर्जरी विभाग के डा. सुनील कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा केजीएमयू प्रशासन को दे दिया है। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन में डिप्टी रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी निभा रहे डा. अनित परिहार ने भी पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है।
केजीएमयू के मेडिकल इंडोक्राइनोलॉजी के डाक्टर का इस्तीफा अभी स्वीकार भी नही हुआ था कि मंगलवार को न्यूरो सर्जरी विभाग के वरिष्ठ डाक्टर सुनील का इस्तीफा विभाग के लिए तगड़ा झटका है। न्यूरो सर्जरी की ओपीडी में प्रतिदिन करीब तीन से ज्यादा मरीज आते है। इन मरीजों के इलाज के लिए दो-दो संकाय सदस्यों की टीम लगायी जाती है। इसके बाद सर्जरी में मरीजों की लगातार वेंटिग चलती रहती है।
डा. सुनील सिंह के इस्तीफा देने से मरीजों की सर्जरी व ओपीडी होने पर दिक्कत आना शुरु हो जाएगी। इसी प्रकार रेडियोडायग्नोसिस विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डा. अनित परिहार ने डिप्टी रजिस्ट्रार का पद छोड़ दिया है। हांलाकि अभी डा. परिहार ने विभाग के पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इन दोनों का कहना है कि व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। दूसरी तरफ केजीएमयू के रजिस्ट्रार राजेश राय ने बताया कि अभी उन्हें इस्तीफा नहीं मिला है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.