नर्स ने लगाया मेल साथी पर अश्लीलता करने का आरोप, निलबिंत

0
742

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर के जनरल सर्जरी विभाग की नर्सिग महिला ने पुरुष नर्स पर अश्लीलता व दुराचार के प्रयास का आरोप लगा दिया है। महिला स्टाफ नर्स का आरोप है कि जब इन हरकतों का विरोध कर शिकायत की, तो उसने नौकरी से निकलवाने की धमकी मिल रही दी। फिलहाल केजीएमयू कुलसचिव ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुरुष नर्स को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जांच विशाखा कमेटी को दे दी है।

Advertisement

ट्रॉमा सेंटर के जनरल सर्जरी विभाग में आरएसओ वार्ड का संचालन हो रहा है। बताया जाता है कि 27 मार्च को संविदा पर तैनात महिला नर्स ड्यूटी पर नर्सिंग स्टेशन पर कार्य कर रही थी। इसी बीच वार्ड इंचार्ज पुरुष नर्स ने अचानक पीछे से आकर उसे पकड़ लिया आैर उससे अश्लील हरकत शुरू कर दी। दावा है कि इस दौरान पीड़िता ने पुरुष नर्स की हरकतें मोबाइल में कैद करने की प्रयास किया आैर वहां से भाग निकली। वीडियों कीजानकारी मिलने पर पुरुष नर्स ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि पुरुष नर्स ने चेतावनी दी शिकायत करने पर नौकरी से निकवाने के साथ ही बदनामी कर दूंगा। पांच अप्रैल को महिला कर्मचारी ने हिम्मत जुटाकर कुलसचिव से शिकायत की। लिखित शिकायत के आधार पर कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने आरोपी पुरुष नर्स को निलंबित कर दिया है। कुलसचिव ने कहाकि इस तरह की घटनाओं से केजीएमयू की छवि धूमिल होती है। मामले की जांच विशाखा कमेटी करेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना संक्रमण: आगरा में होगा थर्ड पार्टी आडिट
Next articleट्रामा सेंटर: जांच रिपोर्ट अग्निकांड में कई कमियों का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here