देश भर की नर्सो से किये गये वादे को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। यह दावा आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नर्सेज संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात में कही। राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार अपने साथियों के साथ मिल कर दिल्ली में नर्सो से किये गये वादे को याद दिलाने व औपचारिक मुलाकात करने पहुंचे थे।
Advertisement
देश भर की नर्सो ने आंदोलन किया था –
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात में कहा कि जल्दी ही देश भर की नर्सो की मांग पूरी कर दी जाएगी। अशोक कुमार ने बताया कि सातवें वेतन आयोग का विरोध व अन्य मांगो को लेकर देश भर की नर्सो ने आंदोलन किया था। अशोक कुमार के साथ मंजू सिंह, नवनीत , आरती सिंह आदि थे।