नर्सो का पदनाम बदला

2
2187
Photo Source: http://abpnews.abplive.in/

देश के सरकारी नर्सो की हडता ल का असर दिखने लगा है। स्वास्थ मंत्रालय ने पदनाम फलने की मांग को पूरा कर दिया है। कुछ अन्य मांगों को लेकर आल इंडिया गवर्मेट नर्स संघ ने बैठक बुलायी है। इसके बाद आगे की रणनीति बनायी जाएगी। इसके लिए दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है।

Advertisement

नर्सो ने अन्य मांगो पर आंदोलन के आपातमीटिग बुलायी –

संघ ने दो सितम्बर को पूरे देश के सरकारी अस्पतालों में हडताल करके तहलका मचा दिया था। यूपी में पीजी आई केजीएमयू में भी हडताल ने तहलका मचा दिया था। यहां नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने हडताल को सफल बना दिया था। दो दिन तक चली हडताल ने पूरे देश में नर्सिग व्यवस्था चरमरा कर रख दिया था। मंत्रालय ने जल्द ही मांगो को पूरा करके  का आश्वासन दिया था। मंत्रालय ने आज नर्सो के पदनाम बदलने की घोषणा कर दी, इसमे काफी पदनाम नही बदले गये है। इसके अलावा कुछ पदनाम नही बदले गये।

स्टाफ नर्स को नर्सिग आफिसर , नर्सिग सिस्टर को सीनियर नर्सिग आफिसर, पब्लिक हेल्थ नर्स को पब्लिक हेल्थ नर्सिग आफीसर,  सीनियर पब्लिक हेल्थ नर्स को सी. पब्लिक हेल्थ नर्सिंग आफिसर बनाया गया है। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ नर्स को नर्सिंग आफीसर , चीफ पब्लिक हेल्थ नर्स को नर्सिग आफिसर बनाया गया है। वेतनमान पर अभी कोई निर्णय नही लिया गया है। इसके अलावा अन्य मांगो को भी पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

Previous articleखुदकुशी करने का अवसाद एक बड़ा कारण
Next articleडाक्टर पर नजर रखेगा सीसीटीवी कैमरा व बायोमेट्रिक सिस्टम

2 COMMENTS

  1. I am ashish singh tomar bimr nursing collage gwalior madhay pirdash senciyar and heard warkar so place give me a chance to win

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here