लखनऊ । रविवार को अटेवा/NMOPS द्वारा नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन, कृषि भवन, लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया।
जिसमें प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली की मातृ शक्ति राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं कई जनपदों के प्रतिनिधियों ने तथा एस जी पी जी आई लखनऊ, केजीएमयू, लखनऊ, चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश,की नर्सेज बहनों एवं भाईयों ने अपना बहुमूल्य समय दिया।
इस तरह का कार्यक्रम किसी कर्मचारी शिक्षक संगठन द्वारा पहली बार देश में आयोजित किया गया । जिसमें सिर्फ महिलाओं द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और सभी ने संकल्प लिया कि जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होगी एवं निजीकरण भारत छोड़ो आंदोलन सफल नहीं होगा।
तब हम लोग संघर्ष करेंगे और 1 अक्टूबर को सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली में होने वाली शंखनाद रैली में शामिल होंगे ।