लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने से जहां पूरे प्रदेश के आमजन को चिकित्सा सुविधा और भी बेहतर तो हो जायेगी।
परन्तु सबसे ज्यादा दिक्कत नर्सेज को हो रही है उनको एकतरफा कार्यमुक्त कर स्वास्थ्य विभाग में वापस भेज दिया जा रहा है और 6 महिने तक ना कहीं पोस्टिंग हो रही है ना वेतन ही मिल रहा है, उन पदों पर संविदा या ठेके पर नर्सेज को रखा जा रहा है।
महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज,आगरा, झांसी,मेरठ, में पूर्व की भांति चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की नर्सेज एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की नर्सेज कार्यरत हैं। उसी तरह अन्य नवनिर्मित (उच्चीकृत) मेडिकल कॉलेज में भी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग संवर्ग को रखने से चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर तरीके से चलती रहती लेकिन ऐसा ना करके एक तरफा कार्मुक्त कर बिल्कुल ही गलत किया जा रहा है।जिसका संघ बिरोध करता है, इससे सबसे ज्यादा दिक्कत पदोन्नति एवं नियुक्ति में आ रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री से ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया है कि कृपया निर्णय लेकर नर्सेज के साथ हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए।