लखनऊ। राष्ट्रपति ने श्रीमती अनीता पनवार को 2018 का नर्सिंग अवार्ड दिये जाने के अवसर पर आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेस फेडरेशन नई दिल्ली ने द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में श्रीमती जी के खुराना एवं उनकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सफदरजंग हास्पिटल नयी दिल्ली में पुष्प गुच्छ व साल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में देश भर से आये अन्य पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।
सम्मान समारोह में श्रीमती खुराना ने कहा कि यह पूरे देश की नर्सो के लिए गर्व का विषय है। सभी मरीजों के लिए सेवा भाव से जुड़ी रहती है। इसके बाद भी उन्हें उनकी जायज मांगों से वंचित रखा जाता है। उन्होंने कहा कि सभी नर्सिंग सेवा में हरहाल में काम करके मरीजों को बेहतर इलाज दिये जाने के लिए तत्पर रहती है। समारोह में लखनऊ से गये फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस तरह के सम्मान से नर्सिंग संवर्ग अपने आप को गौरवान्तित महसूस करता है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधन के बावजूद पूरे देश में नर्से मरीजों की सेवा में लगी रहती है। इसके बाद भी उन्हें उपेक्षित रखा जाता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Wants to send news, how can I do it.
And give donation for ur news site
You are Welcome. You can send us news on theamplenews@gmail.com.
If want to donation please Paytm on 9140014727.