नर्सिंग स्टाफ की कमी से नहीं चल पा रही है ओटी

0
1026

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रशिक्षित स्टाफ ही नहीं अन्य आवश्यक कर्मचारियों की गुरुवार को गैस्ट्रो सर्जरी में स्टाफ की कमी के कारण एक ओटी में मरीजो की सर्जरी नहीं हो सकी। शताब्दी भवन-फेज वन में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में लगभग एक महीने से नर्सिंग स्टाफ नर्स संकट चल रहा है। विभाग में दो आपरेशन थियेटर के संचालन के लिए सिर्फ तीन नर्सें ही तैनात हैं। इनमें भी एक नर्स चाइल्ड केयर लीव पर चल रही है। एक महीने से विभाग में दो नर्सिंग स्टाफ के बदौलत किसी तरह मरीजों की सर्जरी की जा रही है। आलम यह है कि डॉक्टर भर्ती मरीज का निर्धारित समय पर सर्जरी तक नहीं कर पा रहे हैं। मरीजों की दिक्कत व वेंटिग बढ़ती जा रही है।

Advertisement

डॉक्टर केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों से नर्सिंग स्टाफ की तैनाती के लिए कई बार कह चुके हैं। ऐसे में बृहस्पतिर को मरीज का सही समय पर सर्जरी न हो पाने व नर्सिंग स्टाफ न होने की दर्द अचानक संस्थान के वाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दिया। ग्रुप पर मैसेज की चर्चा तो हुई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। बृहस्पतिवार को एक माइनर व एक मेजर सर्जरी ही को सका। दूसरी ओटी टेबल पर सर्जरी नहीं हो सकी। मरीजों की सर्जरी टल गयी। विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत चंद्रा ने जानकारी न हो बताया, जबकि प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने जानकारी न होने की बात कही।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकोरोना वायरस : सऊदी अरब ने पवित्र स्थलों की यात्रा पर लगायी रोक
Next articleकर्मचारी परिषद का चुनाव आज ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here