लखनऊ । राज्य जीएसटी विभाग की विशेष जांच टीम ( एसआईबी) की रेंज ए व बी की टीमों ने एडीशनल कमिश्नर धनंजय शुक्ला ( आईएएस) के निर्देशन में एडीशनल कमिश्नर संजय मिश्रा के निर्देश पर दोनों जोन की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को हजरगंज स्थित प्रसिद्ध बाजपेई पूडी भंडार पर छापे की कार्रवाई की। भारी पुलिस बल के साथ पहुंची अधिकारियों की टीम ने माल की खरीद व बिक्री से जुड़े तमाम दस्तावेजों को सीज कर जांच व करनिर्धारण के लिए भेज दिया हैं।
वही शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि कारोबारी ने समाधान योजना ले रखी है, लेकिन यूपी जीएसटी एक्ट के नियम 49 के अनुसार बिलिंग नही की जा रही थी। समाधान योजना से टर्नओवर कही अधिक है आैर पूडी की बिक्री बिना बिल के की जा रही थी। जांच अधिकारियों को इस मामले में लाखों की टैक्सचोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।
देर शाम तक मीराबाई मार्ग स्थित कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की जा रही थी।
छापे की यह कार्रवाई एसआईबी रेंज ए व रेंज बी के संयुक्त आयुक्त स्तुति श्रीवास्तव व सुशील कुमार के नियंत्रण में हुई। एसआईबी के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि डेढ करोड़ की समाधान योजना लिए जाने के बाद भी कारोबार उससे काफी अधिक का हो रहा है, जिससे अपने टैक्स रिटर्न में छुपाया जा रहा था। कच्चे माल की खरीद व रिटर्न की स्कूटनी व डाटा एनालिसेस के बाद दोपहर करीब 12 बजे मीराबाई मार्ग कार्यालय से उपायुक्त संजीव निरंजन व घनश्याम मघेशिया की अगुवाई में टीमों को भारी पुलिस बल के साथ रवाना किया गया।
टीम में सहायक आयुक्त रमेश, डा. श्याम सुंदर पाठक, खुशबू, रवीश कुमार के साथ ही सहायक आयुक्त श्यामवीर के साथ ही कई राज्य कर अधिकारी मौजूद रहे। छापे के दौरान मिले दस्तावेजों से पता चला है कि जिस मात्रा में परचून आईटम व कॉमर्शियल गैस सिलेण्डरों की खरीद हो रही थी, उसके अनुपात में बिक्री काफी कम दिखायी जा रही थी, वही बिलिंग मशीन से काटे जाने वाले बिलों की संख्या भी काफी कम थी, जबकि दुकान पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक पूडी के साथ ही अन्य आईटम की काउन्टर व आन-लाइन बिक्री की जाती है।
एक सप्ताह से ग्राहक बनकर पूडी खाने जा रहे थे।
जीएसटी के अधिकारी टैक्सचोरी का खुलासा करने के लिए जहां एक तरफ एसआईबी की संयुक्त आयुक्त स्तुति श्रीवास्तव व सुशील कुमार मीरबाई मार्ग स्थित कार्यालय में बाजपेई पूड़ी के रिटर्न व माल की खरीद की ऑन-लाइन स्कूटनी कर रहे थे, वही व्यापार स्थल की वास्तविक हकीकत को जाने के लिए एसआईबी के अधिकारी ग्राहक बन कर दुकान पर पूड़ी खाने जा रहे थे।
इस दौरान सहायक आयुक्त पीसीएस अफसर पूडी के लिए घंटो लाइन में लगकर बिक्री पर नजर बनाए हुए थे। गोपनीयता बनाए रखने के लिए बदल बदल के अधिकारी जा रहे थे। संयुक्त आयुक्त स्तुति श्रीवास्तव ने बताया की छापे की कार्रवाई मुख्य व्यापार स्थल के साथ ही एक अतरिक्त काउन्टर पर भी की गयी है। उन्होंने कैश मशीन व दुकान को सील किए जाने की सोशल मीडिया पर चल रही सूचना का खंडन किया है उनका कहना है कि केवल दस्तावेज सीज किए गए हैं।