दीपावली पर गाय गोबर से बने दीयों से रोशन होंगे घर

0
1024

 

Advertisement

 

न्यूज। अब दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीयों से घरों को रोशन किया जा सकता है। इसकी पहल शुरू हो चुकी है। इसकी राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गाय के गोबर से दीये आैर मूर्तियां बनाने की अनूठी पहल शुरू की है, जिससे दूध न देने वाली गायों के संरक्षण में भी मद्द मिलेगी तथा दीपावली के मौके पर लोग चीन से आयातित दीपों की जगह इन दीपकों से अपने घरों को जगमगा सकेंगे।
आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया ने बताया, “गुजरात में गाय के गोबर से बड़े पैमाने पर मशीनों व सांचों के जरिए दीपक, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, शुभ-लाभ सरीखे प्रतीक व चाभी के गुच्छे तैयार किए गए हैं, जिन्हें जल्दी ही राष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

उनका कहना है कि “विदेशों में लोगों ने गाय के गोबर से बने उत्पाद खरीदने में रुचि दिखाई है।”
उन्होंने बताया, “जहां यह कदम गायों की रक्षा करके उन्हें उपयोगी बनाने में मदद करेगा, वहीं वह बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराएगा। ”
आयोग के अध्यक्ष ने यह भी कहा, “इसका धर्म या संगठन से कुछ लेना-देना नहीं है, बल्कि यह तो लोगों की आय बढाने वाला एक अहम कदम है।”
बताते चले कि दीपावली का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाना है।
केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में कामधेनु आयोग के गठन को मंजूरी दी थी आैर कथीरिया को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया था। यह आयोग पशु विकास के कार्यक्रमों को दिशा देने का काम करता है।

Previous articleActress Mishti Mukherjee dies
Next articleदो डोज वाली वैक्सीन होती है ज्यादा कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here