गलत तबादलों पर नर्सेस संघ ने प्रमुख सचिव चि. स्वास्थ्य एव परि. कल्याण को भेजा पत्र

0
263

लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में स्थान्तरित सत्र 2024 में नर्सिंग संवर्ग में नीतिगत स्थानातंरण ना करके एक सराहनीय कार्य किया गया, लेकिन कई स्थानांतरण करने में गड़बड़ी हो गयी है, जिससे नर्सो को परेशानी हो रही है। चिकित्सा स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर संघ ने स्थानांतरण को निरस्त करने का अनुरोध किया है।

Advertisement

राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक का कहना है कि सिस्टर इन्दू चन्द्रवंशी जिनकी पदोन्नति सिस्टर के पद पर 26-11-2023 हो चुकी है,परन्तु इन्हे स्टाफ नर्स के पद पर स्थानांतरण कर दिए, जबकि इनकी सेवानिवृत्त में मात्र तीन महिने 27 दिन ही शेष है, फिर भी बुलन्दशहर से गढमुक्तेशवर ट्रामा सेन्टर, हापुड़ कर दिया गया,जबकि सिस्टर इंचार्ज का पद भी किसी ट्रामा सेन्टर में नहीं है। उनका कहना है कि आश्चर्य की बात तो यह है कि स्थानांतरण शासन के चिकित्सा अनुभाग तीन से किया गया, जबकि नर्सेज का कार्य चिकित्सा स्वास्थ्य अनुभाग आठ से किया जाता है। नियमानुसार स्थानांतरण सत्र में नर्सिंग संवर्ग का स्थानांतरण महानिदेशक के कार्यालय से ही होता है, यदि ऐसा होता यह गडबड़ी ना होती।शासनादेश के अनुसार 2 वर्ष से कम सेवानिवृत्त का समय होने पर स्थानतरण नहीं करना चाहिए।

इसी तरह महानिदेशालय में रेखा अवस्थी स्टाफ नर्स का स्थानांतरण सीतापुर से स्वंय के अनुरोध पर हरदोई कर दिया गया है, जबकि रेखा अवस्थी ने कोई अनुरोध ही नहीं किया।

Previous articleहाथरस के सत्संग में भगदड़,122 की मौत, दर्जनों घायल
Next articleKGMU : एसिड अटैक में MBBS स्टूडेंट 10%और लड़की 5% बर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here