लखनऊ। कोरोना संक्रमण राजधानी में कुछ कमजोर तो हुआ है, स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है। शनिवार को 75 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है,जब कि 110 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये है। इसके अलावा शनिवार को कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग की मौत हो गयी। बुजुर्ग लोकबंधु अस्पताल में भर्ती चल रहा था। लगभग 17 दिन पहले एक आैर कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गयी थी। आंकड़ों को देखा जाए तो अब तक लखनऊ में 2698 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राजधानी में कोरोना के 531 सक्रिय मरीज है।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि सत्तर वर्षीय बुजुर्ग को पांच दिन पहले सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत हुई थी। बुजुर्ग को पहले से डायबिटीज, श्वसन रोग के साथ डायबिटिक फु ट से पीड़ित थे। परिजनों ने स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया। इलाज के बावजूद मरीज की तबीयत बिगडती चली गई। डॉक्टर ने शंका के आधार पर कोविड जांच करायी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। बुजुर्ग को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन बाद बुजुर्ग कोरोना संक्रमण के कारण जिंदगी की जंग हार गये।
शनिवार को सबसे ज्यादा कैसरबाग में 17 लोग संक्रमित मिले हैं। आलमबाग में 14 लोग संक्रमित है। अलीगंज में आठ, सरोजनीनगर में सात, सिल्वर जुबुली में छह, टूड़ियागंज में पांच, इंदिरानगर व रेडक्रास में तीन-तीन लोग संक्रमित मिले हैं। चिनहट, गोसांईंगंज, काकोरी, एनके रोड में दो-दो और ऐशबाग, बीकेटी, इंटौजा, मलिहाबाद में एक-एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कोरोना के सम्पर्क में आने वाले छह लोग कोरोना संक्रमित हो गये। संदिग्ध लक्षणों पर जांच कराने गये 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोरोना संक्रमित 18 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आईसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो कोरोना संक्रमण कम ज्यादा हो रहा है। फिर लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने के अलावा हाथों को भी धोते रहना चाहिए।