जमींदोज अलाया अपार्टमेंट्स के मलबे से एक शव और निकला

0
482

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में जमींदोज हुए अलाया अपार्टमेंट के मलबे से शिक्षिका शबाना खान का शव मिला है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी को बुधवार सुबह रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया था। पेशे से शिक्षिका शबाना फ्लैट संख्या- 202 में रहती थीं। घटना के दिन से ही उसके परिजन खोज रहे थे। इस बहुचर्चित जमींदोज बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मलबा हटाने में अभी 2 से 3 दिन लग सकते हैं।

 

 

 

बताते चलें कि मंगलवार की शाम को अलाया अपार्टमेंट्स भूकंप के बाद गिर गया था। काफी लोग नीचे दब गये। आपदा प्रबंधन, पुलिस बल फायर बिग्रेड व अन्य विभाग के लोगों मलबे निकलना शुरू कर दिया। दो लोगों की मौत के बाद यह तीसरी मौत है।

Previous articleKgmu: चिकित्सा शिक्षा से लेकर हाई टेक इलाज शुरू करने की कवायद
Next articleलोकबंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here