न्यूज। बॉलीवुड फिल्म ”वन डे ( जस्टिस डिलिवर्ड) पांच जुलाई को रूपहले पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर आैर अभिनेत्री ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अशोक नंदा आैर निर्माण केतन पटेल, कमलेश सिंह तथा स्वाति सिंह ने किया है।
फिल्म निर्माताओं ने एक बयान में कहा, ”हमें सेंसर बोर्ड की मंजूरी समय पर नहीं मिल पाई, इसलिए फिल्म का पिं्रट विदेशी वितरकों को नहीं दिया जा सका। हम एक ही तारीख में दुनियाभर में इसे रिलीज करना चाहते थे। इसलिए हमने निर्माता, निर्देशक एवं वितरकों के संयुक्त निर्णय से इसकी तारीख पांच जुलाई तक टाल दी।””
फिल्म ”वन डे…”” क्राइम ब्राांच के विशेष अधिकारी की कहानी है जो एक राज्य की राजधानी में एक के बाद एक गायब हो रहे हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के मामलों की जांच करता है। इस फिल्म में जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा, दीपिशिखा आैर मुरली शर्मा भी नजर आएंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.