लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में आज जबरदस्त भीड़ उमड़ी। प्रत्येक पर्चा काउंटर पर मरीजों व तीमारदारों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। यही नहीं जांच कराने के लिए पैथालॉजी से लेकर डाइग्नोस्टिक यूनिट में भी मरीजों की भीड़ हुई थी। ओपीडी के अंदर बैठना तो दूर खड़े होने की जगह नहीं थी। आमतौर पर रविवार के बाद सोमवार को ओपीडी खुलने पर मरीजों की भीड़ तो होती थी, लेकिन आज जब ओपीडी खुली तो पल भर में पर्चा काउंटर पर लम्बी कतारें लग गयी। यह हाल एक दो ओपीडी का नही था। बल्कि लगभग सभी ओपीडी का हाल था। सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग, बाल रोग विभाग, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग, अार्थो, न्यूरोलॉजी विभाग का का था। हर जगह लम्बी लाइन लगी हुई थी। तीमारदार लाइन में लगे थे तो मरीज बैठे इंतजार कर रहे थे, जिन लोगों ने डाक्टर को दिखा दिया था। वह या तो पैथालॉजी में ब्लड सैम्पल देने के लिए लाइन में लगे थे या डायग्नोस्टिक विभाग में जांच कराने के लिए खड़े थे। ओपीडी में हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी व आस-पास जनपदों से भी मरीज इलाज कराने के लिए आये हुए थे।
सीतापुर से आये रतिराम ने बताया कि उनकी बेटी को कई दिन से बुखार नहीं उतर रहा है। वहां से डाक्टर यहां रेफर किया है। डाक्टर को दिखा लिया है। अब ब्लड सैंपल के लिए शुल्क जमा करने जा रहे है। उनका कहना है कि शुल्क जमा करने के लिए लम्बी लाइन उसके बाद ब्लड सैंपल देने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा। काफी संख्या में ऐसे भी मरीज थे जिनका नम्बर ओपीडी में दो बजे के बाद आया तो वह लोग जांच भी नहीं करा पाये। आस-पास के जनपदों के लोगों का कहना था कि अब कल जांच करा कर रिपोर्ट लेने के बाद ही जाएंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.