लखनऊ। राजधानी में कल से पीजीआई और लोहिया संस्थान की ओपीडी शुरू हो जाएगी। दो बड़े चिकित्सा संस्थानों की ओपीडी शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी।
लोहिया संस्थान की ओपीडी में सुपर स्पेशियलटी के साथ जनरल ओपीडी भी शुरू की जा रही है। यहां पर मरीजों को ओपीडी में कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा पीजीआई में भी ओपीडी शुरू हो जाने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। यहां पर भी मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। पीजीआई में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक मरीज देखे जाएंगे, जबकि शनिवार को 9:30 के बाद 12:30 तक मरीज देखने का समय होगा। पता तो चले दोनों चिकित्सा संस्थानों में गैर जनपदों से मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाने के लिए आते हैं कोरोना संक्रमण काल में जनरल ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान हो रहा था। संक्रमण कम होते ही ओपीडी शुरू करने का निर्देश दे दिया गया। हालांकि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में अभी ओपीडी शुरू करने का कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि उनके यहां कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया है और मरीजों की भर्ती चल रही है , इसके साथ ही ब्लैक फंगस के मरीज भी पूरे प्रदेश से सबसे ज्यादा उनके यहां भर्ती हो रहे हैं। वही उनके यहां इमरजेंसी से लेकर के स्त्री रोग विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण ओपीडी पहले से चल रही है। शासन का निर्देश मिलने के साथ ही यहां पर भी जनरल ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। PGI संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने 7 जून से समस्त सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सक विभागवार में 20 नये मरीज और पुराने फ्लोअप की ए प्वाइंटमेट पर मरीज देखे जायेगे। मरीज और एक परिजन की रिपोर्ट आर टी पी सी आर और टू नेट साथ में लाने के बाद ही नवीन ओ पी डी में इलाज के लिए प्रवेश दिया जायेगा। संस्थान में आर टी पी सी आर एंव टू नेट की जांच की जाएगी। पोस्ट कोविड 19 की ओ पी डी भी नवीन ओ पी डी के फस्ट फ्लोर के सी वी टी एस एरिया में शुरू होगी। आर सी एच 2 में कोरोना के मरीज भतीँ किए जायेगे। सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9:30 से 4 बजे तक एवं शनिवार को 9:30 बजे से 12 बजे तक ओ पी डी में मरीजों का इलाज किया जाएगा।