लखनऊ । हल्की सी बारिश से सरकारी अस्पतालों में जलभराव हो गया। गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल के मुख्य गेट पर जलभराव से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय व्यवसायी बताते हैं कि पानी निकालने का उचित प्रबंधन नहीं है, इसलिए बारिश के बाद कई घण्टे तक पानी भरा रहता है।
Advertisement
सिविल अस्पताल की ओपीडी के सामने पार्किंग जलभराव से काफी देर तक लोग अपने वाहन नहीं निकाल पाए। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था अस्पताल के आसपास ठीक नहीं है। इसके कारण पानी निकासी में दिक्कत होती है।