श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह संपर्क कर पूजित अक्षत शोभायात्रा का आयोजन

0
998

लखनऊ । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के तत्वावधान में आगामी 22 जनवरी 2024 के श्रीराम लला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को पूरे भारतवर्ष में उत्साह के रूप में मनाने के लिए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह संपर्क हेतु पूजित अक्षत शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

Advertisement

हरि ओम मंदिर से हजरतगंज कोतवाली केडी सिंह बाबू स्टेडियम सिकंदराबाद चौराहा हजरतगंज चौराहा नावेल्टी चौराहा रॉयल होटल चौराहा लालबाग चौराहा ओडियन सिनेमा हॉल कैसरबाग चौराहा श्रीराम चौराहा मोहन होटल छितवापुर पजावा लाल कुआं सुंदर बाग भानुमति चौराहा मॉडल हाउस पार्क पर समापन हुआ।

तत्पश्चात् पूरे नगर में श्री राम जी की टोलियो द्वारा पूरे शिवाजी नगर की बस्तियों में पूजित अक्षत प्रत्येक बस्ती की केंद्र तक पहुँच जाएँगे। अभियान संयोजक गणेश शंकर पवार द्वारा बताया गया की यात्रा में सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति युवा व प्रौढ़ में उपस्थिति रहे व यात्रा का जगह-जगह पुष्प जय घोष मिष्ठान एवं अन्यान्य प्रकार से स्वागत व जलपान समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा किया गया।

यात्रा में डीजे जीप व राम जिसमें जिला मंत्री पंकज नगर कारवां संदीप शिवाजी नगर संघ चालक अनिल वीरेन भट्ट शिवाजी नगर उपाध्यक्ष अंकुश सूची अध्यक्ष वीरेन भक्त आदि राम भक्त हजारों की संख्या में यात्रा में उपस्थित रहे।

Previous articleलखनऊ में ई-रिक्शा चालकों व मालिकों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन
Next articleसंयुक्त एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने डॉ. अभयानंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here