ऑस्कर योग केन्द्र ने स्नेहधरा वृद्धाश्रम में आयोजित किया महाकुंभ स्नान

0
484

Advertisement

लखनऊ। ऑस्कर योग सांई कृपा सेवा संस्थान – ऑस्कर योग केन्द्र की ओर से बुधवार 26 फरवरी को जानकीपुरम के 316-सरस्वतीपुरम स्थित “स्नेहधरा वृद्धाश्रम” में निवास कर रहे वृद्धजनों के लिए महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान करवाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। इसके लिए महाकुंभ के संगम से लाए गए पावन जल को विभिन्न ड्रमों में मिलाया गया। उस जल से स्नान कर वृद्धजनों ने अपनी आस्था को अखंड बनाए रखते हुए महा शिवरात्रि के पावन पर्व के दिन, पुण्य अर्जित किया।

इस अवसर पर स्नेहधरा वृद्धाश्रम की डायरेक्टर और सृजन फाउण्डेशन की उपाध्यक्षा अर्चना सक्सेना ने स्नेहधरा वृद्धाश्रम परिसर में महाकुंभ के पावन जल से वृद्धजनों के लिए स्नान की सुविधा देने के लिए ऑस्कर योग केन्द्र के संयोजक गणेश शंकर पवार के प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह में उपस्थित सृजन फाउण्डेश्न के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने कहा कि इस प्रयास से निश्चित रूप से उन वृद्धजनों को लाभ मिला जो अधिक उम्र के कारण महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सके। ऑस्कर योग केन्द्र की संचालिका सुमन पवार ने बताया कि उनका केंद्र बीते दस वर्षों से योग के क्षेत्र में जनजागृति ला रहा है। योग से रोगोपचार के लिए वह नि:शुल्क योग शिविर भी आयोजित कर रही हैं।

इसके लिए हेल्प लाइन 8081056414 पर वॉट्सऐप से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से महिलाओं को इस अभियान के माध्यम से लाभांवित किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को आस्था से जोड़ने के लिए बीते पन्द्रह वर्षों से गणेशोत्सव का आयोजन हीवेट रोड पर करवाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण और गौरक्षा के प्रति भी लोगों को जागृत किया जा रहा है। उन्होंने “स्नेहधरा वृद्धाश्रम” द्वारा वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके संयोजक ऐसे सुपुत्र और सुपुत्री हैं जो एक नहीं बल्कि अपनाए हुए कई अभिभावकों को सम्मान के साथ जीने का सुअवसर प्रदान कर रहे हैं।

Previous articleवर्ष में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा
Next article95.97 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here