लखनऊ। प्रदेश के मेडिकल संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ोतरी के लिए वेतन समिति की रिपोर्ट लागू किए जाने की मांग को लेकर मोहनलालगंज सांसद आर के चौधरी को संविदा कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया गया ।
महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिनिधि मंडल सांसद को बताया गया कि 20 अप्रैल 2023 को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में वेतन समिति का गठन किया गया था। इसके बाद नौ जून 2023 को महानिदेशक द्वारा समिति की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जिसका कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ। लाखों कर्मचारियों का वेतन बढ़ोतरी नहीं हो पाया।
सभी मेडिकल कॉलेज तथा चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी बेहद कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि लगातार सदन में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के कम वेतन की चर्चा कर रही है और इन कर्मचारियों को सम्मान पूर्ण वेतन मिलना चाहिए । अगर वेतन समिति का गठन मुख्यमंत्री ने किया है, तो शासन को इसको तत्काल लागू करना चाहिए। वेतन समिति की रिपोर्ट लागू किए जाने के लिए सांसद ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है ।
ज्ञापन देने वाले यूनियन पदाधिकारीयों में सच्चिता नन्द मिश्र , शशिकांत प्रजापति, अमित शर्मा , लवकेश तिवारी , आशीष सिंह, अभय मिश्रा ,अजय कुमार सिंह , मनीष यादव, अनुज यादव ,बलबीर यादव आदि थे।