आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिलेगी मातृत्व अवकाश व अन्य चिकित्सा की सुविधा

0
206

लखनऊ । आउटसोर्सिंग महिला कर्मियों को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा। एएसआई व्यवस्था का पालन कराया जाएगा। इस दौरान महिला कर्मियों का वेतन नहीं कटेगा।

Advertisement

नई नीति में प्रावधान किया जा रहा है।

योगी सरकार आउटसोर्स महिला कर्मियों को भी मातृत्व अवकाश देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए नियमों का खाका तैयार किया जा रहा है।

नये नियम के तहत 180 दिन का मातृत्व अवकाश आउटसोर्स महिला कर्मियों को भी मिलेगा ।
मातृत्व अवकाश के दौरान नहीं कटेगा वेतन । इसके अलावा नए नियम के तहत किसी भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी के

बीमार होने पर 91 दिन तक 70% भुगतान युक्त छुट्टियां भी दी जाएंगी।

नए नियम में असाध्याय रोग पर 124 दिन से 309 दिन की 80% भुगतान युक्त छुट्टियां देने का प्रावधान किया जा रहा है।

यही नहींआउटसोर्स कर्मियों को ईएसआई से इलाज भी मिलेगा।

यूपी सरकार ने जरूरत के हिसाब से विभागों को आउटसोर्स कमी रखने की सुविधा दे दी है।

जल्द ही यूपी में आउटसोर्स सेवा निगम तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सराहना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी आदेश को अमली जामा पहनाने में देर करते हैं या टाला करते हैं। उनका कहना है कि अभी तक आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी सही तरीके से निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।

Previous articleलखनऊ से गोरखपुर का सफर होगा आसान, एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
Next article1498 गंभीर मरीजों को जिले में ही मिली ‘जिंदगी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here