लखनऊ । IMA के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य मेडिकल काउंसिल डा पी के गुप्ता ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में हेल्थ बजट में वृद्धि एक अच्छा संकेत है
आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन के लिए मजबूत तंत्र बनाने के लिए अलग से बजट का प्रावधान नही किया गया है बहुत से हेल्थ केयर सेंटर का पैसा फंस गया है जिससे आगे सेवा देने में मुश्किल हो रही है
200 डे केयर कैंसर सैंटर खोलने का स्वागत है क्योंकि भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ।
MBBS की दस हजार सीट बढ़ाने का स्वागत है लेकिन उनके गुणवत्ता परक शिक्षा कैसे सुनिश्चित करना है इसका प्रावधान नहीं किया गया ।
36 प्रकार की लाइफ सेविंग दवा पर कस्टम ड्यूटी समाप्त करने का निर्णय स्वागत योग्य है इससे हेल्थ केयर कॉस्ट कम होगा
मेंटल हेल्थ के लिए अलग बजट का प्रावधान अच्छा कदम है क्योंकि यह एक महामारी के रूप में हमारे सामने है
टेली मेडिसिन को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉड बैंड से जोड़ने के लिए बजट का प्रावधान अच्छा कदम है
मेडिकल डिवाइस पर GST कितना कम होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हुई
कुल मिला कर यह औसत बजट है