ऑक्सीजन सिलेंडर का पाइप फटा, मचा हड़कम्प

0
1607

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल में रविवार को इमरजेंसी वार्ड में एक बड़ी घटना होने से बच गयी। यहां की इमरजेंसी वार्ड में करीब दो बजे ऑक्सीजन सिलेंडर चेक करते वक्त गैस लिकेज हुई और ऑक्सीजन सिलेंडर में लगी पाइप फट गई। तेज आवाज के कारण वहां मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए। इससे अफरा-तफरी मच गयी।

Advertisement

अस्पताल की इमरजेंसी में करीब दो बजे हरदोई से एक मरीज आठ वर्षीय मरीज आया। लाये गये मरीज की हालत गंभीर आैर उसे ऑक्सीजन लगी हुई थी। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ एएन उस्मानी ने पहले मरीज को एम्बुलेंस में जाकर प्राथमिक जांच की। मरीज की हालत गंभीर होने पर उन्होंने तत्काल मरीज को भर्ती करने को कहा। कर्मचारी अंदर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर को चेक करने लगे, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर से तेज आवाज आई और ऑक्सीजन पाइप फट गई। इससे हड़कम्प मच गया आैर कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। मामला शांत होने पर प्रथम तल पर रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को मंगवा कर मरीज को भर्ती किया। वहीं इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कर्मचारियों को कहना है कि आज बड़ा हादसा होने से बच गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleझमाझम बारिश से तापमान गिरा
Next articleदुर्लभ सिड्रोंम से पीड़ित किशोरी की सर्जरी कर बना दिया गुप्तांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here