पद एक, योग्यता एक, वेतन अलग- अलग !

0
1327

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न योजनाओं के लिए रिक्तियां जारी होने पर बवाल मचने लगा है। योजनाओं के लिए रिक्त पदों में वेतन को लेकर भ्रांतियों को लेकर विभागीय कार्मिकों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये है। विभिन्न योजनाओं में रिक्त पदों में स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन व माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 817 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

Advertisement

आरोप है कि विज्ञापन में रिक्त पदों को लेकर राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि जारी रिक्त पदों में लैब टेक्नीशियन के लिए कही 15 हजार रुपये वेतन बताया गया है, जबकि कही उसी प्रकार के पदों के लिए कहीं -कहीं पर ग्यारह हजार रुपये वेतन बताया गया है। जब कि पदों की योग्यता एक ही बतायी गयी है। इसी तरह नर्सिंग के पदों में भी वेतन अलग- अलग बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जारी विज्ञापन में विभिन्न पद तो है, लेकिन कही भी फार्मासिस्ट के पद न होने पर दवा वितरण कैसे किया जाएगा। इसको लेकर भी कार्मिक व अन्य लोग आशंका जता रहे है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां बर्नमरीज इस हाईटेक थेरेपी से होंगे ठीक
Next article… आखिर रेजिडेंट डॉक्टरों का सब्र का बांध टूटा, अब आर या पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here