लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लॉरीकार्डियोलॉजी विभाग के वाह्य रोग विभाग में अब दिल के मरीजों को वरिष्ठ डाक्टरों को दिखाने से पहले प्राथमिक जानकारी के लिए रोबोटिक ट्राएज क्राउड ओपीडी सिस्टम में दिल की हकीकत बयां करनी होगी। इससे मिले फीड बैक के आधार पर वरिष्ठ डाक्टर मरीज का लाइन आफ ट्रीटमेंट तय करेगा। वाह्य रोग विभाग में एक सप्ताह में यह सिस्टम शुरु होने जा रहा है।
विभाग प्रमुख डा. वीएस नारायण ने बताया कि इस नये प्रकार के सिस्टम में मरीज को टच मशीन के माध्यम से अपने सभी कार्डियक रिस्क फैक्टर देना होगा। उदाहरण के तौर डायबटीज, कोलेस्ट्राल, मोटापा,चेस्ट पेन, सांस फूलना, चक्कर आना आदि अन्य जानकारी को दर्ज हो जाएगी। डा. ऋषि सेठी ने बताया कि रोबोटिक ट्राएज क्राउड ओपीडी सिस्टम में जानकारी दर्ज होने के बाद एक पर्चे पर दर्ज करके डाक्टर को दिखाने के लिए मरीज को दे दिया जाएगा। इस के आधार पर ओपीडी में बैठा डाक्टर लाइन आफ ट्रीटमेंट तय कर लेगा। विभाग प्रमुख डा. वीएस नारायण ने बताया कि विभाग में दो केैथ लैब चल रही है, जल्द ही तीसरी कैथ लैब भी शुरु हो जाएगी। विभाग में सभी प्रकार के वस्कुलर इमेंजिग की सुविधा मौजूद है।
उन्होंने बताया कि विभाग का 100 बेड का उच्च विशिष्टता वाले ब्लाक का निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चलती रहती है। विभाग के वरिष्ठ डा. शरदचंद्रा ने बताया कि विभाग में वर्ष 2005 एंजियोप्लास्टी शुरू की गयी थी। वर्ष 2014 में 912 तथा वर्ष 2017 में बढ़कर 4350 एंजियोग्राफी हो गयी है। उन्होंने बताया कि विभाग में दो इंट्रावस्कुलर अल्ट्रासाउंड है तथा ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी का भी संचालन किया जा चुका है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.