लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को एमबीबीएस छात्र व संविदा कर्मियों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन छात्रों को प्रथम दृष्ट¬ा दोषी पाया गया है। दोषी पाये जाने पर तीन छात्रों को लोहिया संस्थान प्रशासन अगले आदेशों तक निलम्बित करते हुए छात्रावास खाली करने के निर्देश दिया है।
बताते चले कि लोहिया संस्थान में मंगलवार की सुबह आंकोलॉजी भवन की ओपीडी में एमबीबीएस छात्र व संविदा कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट इतनी बढ़ी आंकोलाजी भवन में तोड़-फोड़ तक हो गयी। मरीज व तीमारदारों को इलाज छोड़ भागना पड़ा।
लोहिया संस्थान के निदेशक ने दोनों पक्षों को शांत कराकर जांच करने के लिए कमेटी का गठन कर दिया था। जांच कमेटी ने तत्काल दोनों पक्षों को कारण बताओ नोटिस देने कर जवाब देने के लिए कहा गया। दोनों पक्षों ने आज कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया। इसके बाद जांच कमेटी ने दोनों को पक्षों के जवाब व सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए एमबीबीएस छात्रों को ही प्रथम द्ृष्टया दोषी पाया। इनमें तीन छात्रों को दोषी मानते हुए अगले आदेश तक निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा छात्रावास भी खाली करने के निर्देश दिया है। उधर भी काम काज तो सामान्य तरीके से कि या गया, लेकिन स्थित तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रित में रही। लोहिया संस्थान के मीडिया प्रवक्ता डा. विक्रम सिंह ने बताया कि जांच कमेटी जांच कर रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.