अफगानी नागरिक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अस्पताल से छुट्टी करा हिन्दुस्तान के डॉ. अनुराग यादव से कराई अपनी सफल सर्जरी
लखनऊ- पाकिस्तान के पेशावर स्थित अस्पताल से मुंह के कैंसर का इलाज न हो पाने पर प्रदेश की राजधानी सिर्फ परामर्श लेने आये अफगानी नागरिक की सफलता पूर्वक सर्जरी कराकर वापस अफगानिस्तान जा रहा है। जहां पर उसकी कीमोथेरेपी की जाएगी। यहां पर कम खर्च में कैंसर की जटिल सर्जरी सफल होने से उसके परिजन खुश है। सर्जरी करने वाले मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. अनुराग यादव का दावा है कि उसका कैंसर मुंह से गले तक फैल गया था। सर्जरी में विशेष तकनीक से कैंसर को निकाला ही नहीं गया बल्कि उसके चेहरे से मांसपेशियों को निकाल कर जीभ को बनाया गया। ताकि वह भोजन को निगल सके। उन्होंने बताया कि गले में कैंसर होने के कारण एडंवास सर्जिकल एप्रोच में मैडबल स्विंग तकनीक का प्रयोग करते हुए मुंह की बजाय जबड़े को कट करके उल्टा गले से मुंह की सर्जरी की गयी। सर्जरी में गले से पांच लिम्फ नोड को निकाल दिया गया, ताकि कैंसर होने की सम्भावना कम हो सके। उन्होंने बताया कि गले से ऊपर की जाते हुए जीभ के पीछे तक कैंसर के भाग निकाल दिया गया।
डॉ. अनुराग ने बताया कि मरीज अफगानिस्तान निवासी है, जोकि अपने ओरल कैंसर के इलाज के लिए पाकिस्तान के पेशावर स्थित अस्पताल गया, परंतु वहाँ डाक्टर उसका सफलतापूर्वक इलाज नहीं कर सके। फिर उसे अफगानिस्तान के मशहूर डेंटिस्ट डा. अबू को भारत के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ओरल कैंसर की सर्जरी कराने का परामर्श दिया। डा. अनुराग का दावा है कि दरअसल डा. अबू खुद लखनऊ में डेंटिस्ट का प्रशिक्षण लेने आये थे। उन्होंने मरीज को मेरे का नाम का परामर्श सर्जरी कराने के लिए दिया। मरीज ने इंटरनेट के माध्यम से जानकारी हासिल कर सम्पर्क किया एवं सर्जरी कराने आ गया। हालांकि मरीज पहले ओरल कैंसर की जांच कराकर सर्जरी करने की तारीख लेने आया था, लेकिन कैंसर की स्थिति को देखते हुए सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि ओरल कैंसर में सर्जरी के बाद साल दो साल में 40 से 60 प्रतिशत कै सर होने की आशंका होती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.