पाकिस्तान में पोलियो के दो और केस, कुल 64 प्रभावित

0
640
4.1.1

न्यूज। एशिया के लगभग सभी देशों में पोलियो की बीमारी को समाप्त हो गया है, लेकिन पाकिस्तान में बुधवार को पोलियों के दो और मामले सामने आये , जिसके बाद देश में पोलियों से प्रभावित बच्चों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पोलियों से प्रभावित देशों की सूची में केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही शामिल है। इस सूची में होने की वजह से वर्ष 2014 से पाकिस्तान के हर नागरिक को विदेशी देश जाने के लिए पोलियों टीकाकरण का प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर जाना जरूरी है।

Advertisement

मीडिया रिपोट््र्स के अनुसार 30 माह की बच्ची और एक 23 महीने के बच्चे की पोलियों रिपोट््र्स में इस बीमारी की पुष्टि हुयी है। इस देश में इस वर्ष पोलियों के अब तक 48 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। डान के अनुसार एक एक पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के अधिकारी ने कहा, ” बच्ची को पैर में लकवा है और वह लक्की मारवत जिले की निवासी है। पोलियों के वाइरस की वजह से वह इस बीमारी से प्रभावित हुयी है। इसके अलावा 23 महीने का बच्चा तोरघर जिले का है जो इससे प्रभावित है।””

उन्होंने बताया की दोनों ही मामलों में अभिभावकों ने बच्चों को पोलियों का टिका नहीं लगवाया था। उल्लेखनीय है कि पोलियों का विशेष रूप से पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों पर असर होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। यह वाइरस शरीर के तंािका तंा में प्रवेश कर जाता है, जिसकी वजह से शरीर का कोई भी हिस्सा लकवा गस्त हो सकता है और यहां तक की मौत भी हो सकती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – बुधवार, 18 सितंबर 2019
Next articleपीजीआई में 20 बेड का पैलिएटिव केयर वार्ड का शुभारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here