लखनऊ । शनिवार को देर रात पेट्रोलियम कम्पनियों ने एलपीजी सिलेण्डरों की नयी दरें घोषित कर दी। इसके बाद सोमवार को नयी दरे लागू की गयी, इसके तहत 14 किलों के घरेलू गैस सिलेण्डरों के दामों में पांच रुपये की मात्र वृद्धि हुई है। सोमवार को उपभोक्ताओं को जो सिलेण्डर मिले उसके लिए 740.50 रुपये चुकाने पड़े। अब उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सब्सिड़ी ƒ 244.93 जाएगी। वहीं सबसे बड़ी वृद्धि 19 किलो के कामर्शियल सिलेण्डरों के दामों में ƒ 40 की बड़ी वृद्धि हुई है। सोमवार को कामर्शियल सिलेण्डर ƒ 1381 का पहुंचा।
वहीं पिछले करीब एक माह से चल रही गैस की किल्लत में भी कुछ कमी नजर आयी। सब्सिडी वाले सिलेण्डरों का नया कोटा आने के साथ ही बुकिंग भी काफी कम हुई। वहीं बैकलाग में भी कुछ कमी पायी गयी। हांलाकि जिन लोगों ने 27 मार्च को सिलेण्डर बुक कराए थे, उन्हे सोमवार को सिलेण्डर नही मिल पाए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.