लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ”गोपाल जी”” ने कहा कि राज्य के पांच स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरु की जा रही है। टण्डन शुक्रवार को अपने कार्यालय में 05 स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रथम बार प्रारम्भ होने वाले एमबीबीएस सा की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रारम्भ किये गये स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय-अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, बहराइच और शाहजहांपुर में एमबीबीएस छााों का प्रवेश एक अग्रस्त से हो गया और पढ़ाई प्रारम्भ हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि एक महीने के भतीर द्वितीय काउंसलिंग के बाद शेष छात्र भी आ जायेंगे। उन्होंने बताया कि छााों के लिए पठन-पाठन की व्यवस्था जैसे हॉस्टल, मेस, लेश्रर थियेटर एवं विभागीय प्रयोगशालाओं आदि की स्थापना की जा रही है।
टंडन ने बताया कि इन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में लगभग 150 प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं तथा ब्लड बैंक क्रियाशील किये गये हैं। इनमें नवजात बच्चों की चिकित्सा के लिए आधुनिक पीडियाट्रिक इन्टेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) को क्रियाशील करने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में शाहजहांपुर और अयोध्या में सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट ही उपलब्ध है तथा पीआईसीयू के स्थापित होने से नवजात शिशुओं की चिकित्सा में अत्यधिक मदद मिलेगी, जिसे स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्रीं ने बताया कि रोगियों की सुविधा के लिए इन सभी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के चिकित्सालयों में रिसेप्शन काम्पलेक्स बनाने के निर्देश दिये गये, जिनमें लगभग 03-04 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत आना संभावित है। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम को अधूरे कार्य शीघ पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी मेडिकल कालेजों के भवन निर्माण का कार्य एलओपी के अनुसार पूर्ण करने के लिए 150 करोड़ रूपये जारी करने के निर्देश दिये। अवशेष परियोजना के अनुसार समस्त मेडिकल कालेजों का कार्य अक्टूबर 2019 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करने के आदेश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने बताया कि इन चिकित्सालयों में उपचार के बेहतर प्रबन्ध, शैक्षणिक गतिविधियों को शीघ बढ़ाने, एमबीबीएस पाठ्यक्रम के साथ-साथ डीएनबी कोर्स भी प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक मेडिकल कालेज में 05-06 विषयों में डीएनबी कोर्स प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में भारत सरकार को अनुमोदनार्थ प्रस्ताव भेज दिया गया है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, डा. रजनीश दुबे, विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा, अमित सिंह बंसल, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, प्रो. के के गुप्ता, अपर निदेशक, प्रो. एन सी प्रजापति और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.