पारंपरिक जीवनशैली अपनाएं, रहेंगे स्वस्थ

0
842

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आरोग्य भारती, अवध प्रांत के तत्वावधान में आधुनिक जीवन शैली के रोग-उपचार एवं बचाव पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में सोलन हिमाचल प्रदेश से आए मुख्य वक्ता वैद्य राजेश कपूर ने पैरामेडिकल एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आज की जीवनशैली में बहुप्रचलित हानिकारक तत्वों के उपयोग से होने वाले रोगों एवं उनके बचाव की जानकारी दी। वैद्य राजेश कपूर ने बताया कि किस तरह कॉस्मेटिक, कीटनाशक, नमक एवं शुगर के अत्याधिक प्रयोग से कैंसर एवं अन्य जटिल रोगों का प्रतिशत विगत कुछ वर्षो में बढ़ गया है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास की भी व्याख्या की एवं पारंपरिक जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।

Advertisement

इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भटट् ने छात्र-छात्राओं से नियमित व्यायाम एवं संतुलित खानपान को अपनी जीवनशैली में सम्मिलित किये जाने की अपील की। इस अवसर पर आरोग्य भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. बीएन सिंह, सचिव डॉ. अभय नारायण तिवारी, सह-सचिव डॉ. अरविन्द गुप्ता, सत्यानंद पाण्डेय, दिलीप मृदुल, अधीष श्रीवास्तव, प्रदीप दीक्षित, प्रो. जी पी सिंह एंव ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में अधिष्ठाता पैरामेडिकल साइंसेज प्रो. विनोद जैन, सह-अधिष्ठाता डॉ. अतिन सिंघई, शिवानी श्रीवास्तव, राघवेन्द्र शर्मा, बीनू दुबे सहित अन्य पैरामेडिकल साइंसेज के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article3 की बजाय एक सर्जरी कर दिया रेप पीड़ित बच्ची का सामान्य जीवन
Next articleवेंटिलेटर घोटाले की जांच में नपेंगे कई जिम्मेदारी अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here