डेस्क। बॉलीवुड के स्टार शाहरूख खान का कहना है कि परिवारवाद में भाई-भतीजावाद पर छिड़ी बहस उनकी समझ से बाहर हो जाती है। यह बात शाहरुख ने टीवी शो’कॉफी विद करण”में कंगना रनौत के भाई-भतीजावाद वाले बयान से शुरू हुए विवाद के तूल पकड़ने पर पूछे गये सवाल पर कहा।
उन्होंने कहा कि मुझे यह शब्द समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर बेवजह का बवाल क्यों मचा है? मैं दिल्ली में पला-बढ़ा हूं। यहां से मुंबई गया, लोगों का प्यार मिला और कुछ बना। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी खुद अपने बूते पर नाम कमाएं। अगर अभिनेता बनना चाहेंगे, तो उन्हें पूरी छूट है। मैं इस मुद्दे को ही समझना नहीं चाहता हूं।
शाहरूख ने कहा, मुझे परिवारवाद पर यह मुद्दा बिल्कुल समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर इतना विवाद क्यों हो रहा है। मेरे भी बच्चे हैं, वे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि मैं इसमें उनके साथ हूं और रहूंगा।