परिवारवाद मेरी समझ से परे : शाहरुख

0
735

डेस्क। बॉलीवुड के स्टार शाहरूख खान का कहना है कि परिवारवाद में भाई-भतीजावाद पर छिड़ी बहस उनकी समझ से बाहर हो जाती है। यह बात शाहरुख ने टीवी शो’कॉफी विद करण”में कंगना रनौत के भाई-भतीजावाद वाले बयान से शुरू हुए विवाद के तूल पकड़ने पर पूछे गये सवाल पर कहा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे यह शब्द समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर बेवजह का बवाल क्यों मचा है? मैं दिल्ली में पला-बढ़ा हूं। यहां से मुंबई गया, लोगों का प्यार मिला और कुछ बना। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी खुद अपने बूते पर नाम कमाएं। अगर अभिनेता बनना चाहेंगे, तो उन्हें पूरी छूट है। मैं इस मुद्दे को ही समझना नहीं चाहता हूं।

शाहरूख ने कहा, मुझे परिवारवाद पर यह मुद्दा बिल्कुल समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर इतना विवाद क्यों हो रहा है। मेरे भी बच्चे हैं, वे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि मैं इसमें उनके साथ हूं और रहूंगा।

Previous articleबैरियाट्रिक सर्जरी में हासिल किया मुकाम
Next articleबलरामपुर अस्पताल में बुखार के मरीज़ों के साथ लापरवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here