लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों ने पैरियमपल्री कैंसर के मरीज की जटिल सर्जरी करके नया जीवन दिया है। आठ घंटे तक चली जटिल सर्जरी पैंक्रियाटो-ड्यूडिनिक्टोमी में व्हीपिल तकनीक से की गयी। जनरल सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. अभिनव अरुण सोनकर ने बताया कि मिर्जापुर के पंडितपुर निवासी विद्या चंद्र शुक्ला (34) को सितंबर में ठंड लग कर बुखार आया। जांच में पैंक्रियाज के जंक्शन पर पित्त की नली में कैंसर की पुष्टि हो गयी। ऐसे में आहानली नली, पैंक्रियाज, पित्त की नली, छोटी आंत का शुरुआती हिस्सा भी कैंसर की चपेट में पाया गया।
डा. सोनकर ने बताया कि सत्रह अक्टूबर को विद्यासागर केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग में दिखाया। यहां के डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. अवनीश ने जांच के बाद लैप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी करने का फैसला किया।
सर्जन्स ने पहले मरीज का छह हफ्ते में पीलिया पर नियंत्रण किया। इसके बाद 13 दिसंबर को जटिल सर्जरी कर दी। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज में एक सेमी के तीन व .5 सेमी के तीन छेद किए गए। लैप्रोस्कोप व हार्मोनिक इंस्ट्स्मेंट शरीर के अंदर गये। जहां पर स्टेपलर तकनीक से पैंक्रियाज का तिहाई हिस्सा निकाला। अन्य तीनों अंगों को कैंसर भाग को निकालने के बाद लेप्रोस्कोपिक से ही अंगों जोड़ा। साथ ही पांच सेमी का चीरा लगाकर अंदर काटे गए अंग को बाहर निकाला। डा. अवनीश ने बताया कि यह सर्जरी तीन लाख में होती है। केजीएमयू में 70 हजार खर्च आया। ऑपरेशन टीम में डॉ. निर्भय, डॉ. अदिति, डॉ. हर्षल, डॉ. कलीम, डॉ. अंकिता व डॉ. आकाश आदि शामिल रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.