पुष्पक ट्रेन में आग की अफवाह से नीचे उतरे यात्री, आ रही दूसरी ट्रेन ने रौंदा, 11 की मौत , 7 घायल

0
135

न्यूज। उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को पुष्पक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये आैर इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बताया जाता है कि सात यात्री घायल हो गये, जिन्हें आस-पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता हैकि घायलों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के यात्री शामिल है। रेलने प्रशासन ने मदद के लिए हेल्प लाइन जारी कर दी है।

Advertisement

महाराष्ट्र प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के हवाले से एक समाचार चैनल से कहा कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोगों की मौत हो गयी।
यह दुर्घटना पचोरा के निकट माहेजी आैर परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी आैर ट्रेन रुक गई। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए आैर बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया आैर कहा कि जलगांव जनरल अस्पताल आैर आसपास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के मंत्री गिरीश महाजन आैर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं आैर जिलाधिकारी भी पहुंचते होंगे। उन्होंने कहा कि जलगांव जिला प्रशासन रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहा है आैर घायलों के उपचार के लिए तत्काल बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दुर्घटना स्थल मुंबई से 40 किलोमीटर से अधिक दूर है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल” या ‘ब्रोक बाइंडिंग” (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली आैर कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी आैर उनमें से कुछ नीचे कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।

Previous articleमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल सहित त्रिवेणी संगम में किया स्नान और पूजन
Next article80 प्रतिशत दुर्लभ बीमारियां अनुवांशिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here