पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती

0
725

 

Advertisement

 

 

न्यूज। बीसीसीआई प्रेसीडेंट और भारत के पूर्व कप्तान यानी कि लोगों में लोकप्रिय दादा सौरव गांगुली को शनिवार को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलाकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी साफ नहीं है कि गांगुली को क्या दिक्कत हुई है। जानकारों के अनुसार शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का हल्का दौरा पड़ा है । उनके नजदीकी सूत्र बताते हैं कि 48 वर्षीय सौरव गांगुली आज जब सुबह जिम गए हुए थे तो वहां पर हल्का चक्कर आया था और सीने में शिकायत उन्हें जांच के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। सौरभ गांगुली की तबीयत के गाने की जानकारी मिलते ही उनके शुभचिंतकों कि उनकी हालचाल लेने लगे। क्रिकेटर के उनके फैंस भी उनकी तबीयत बिगड़ने को लेकर आश्चर्यचकित हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

Previous articleसिर्फ इनको कोरोना वैक्सीनेशन फ्री करने की घोषणा
Next articleमकर संक्रांति के आसपास शुरू होगा कोविड टीकाकरण : CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here