डेस्क। गुजरात में रविवार को मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर पतंग उड़ाने की परम्परा रही। इसमें पतंग की डोरी से कटने अथवा इससे जुड़ी अन्य घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 50 से अधिक घायल हो गये।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार महेसाणा में कल्पेश पटेल (33) नाम के एक व्यक्ति का पतंग की डोरी से गला कटने से मौत हो गयी। वह अपनी मोटरसाइकिल से सुबह कही जा रहे थे तभी गोझारिया चौराहे के पास पतंग की डोरी से उनका गला कट गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी। पतंग की डोरी से महेसाणा में 10 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। इसी तरह आणंद के खंभात थाना क्षेा नानवापुर में एक व्यक्ति की भी पतंग की डोरी से जख्मी होने के बाद मौत हो गयी।
बनासकांठा जिले के थरा शहर में पतंग की डोरी से बचने का प्रयास करते हुए गिरे मूल राजस्थान निवासी बहादुरभाई किनपाउ (35) की मौत हो गयी। उधर राजकोट के भोमेश्वर इलाके में बजरंगबाड़ी निवासी लगभग दस साल के एक बच्चे की कटी पतंग लूटने के दौरान ट्रेन से कट कर मौत हो गयी, जबकि सूरत के पांडेसरा क्षेा में ऐसा ही प्रयास कर रहे एक बच्चे की सिटी बस से कुचल कर मौत हो गयी। पतंग को लेकर कहासुनी के बाद बनासकांठा जिले के दांता तालुका के रतनपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प में घायल नौ लोगों को पालनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोरबी में तीन लोग तथा वडोदरा में दो लोग घायल हुए है। इसी तरह सूरत, महेसाणा, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, नवसारी, भरूच और अन्य स्थानों से मिली रिपोर्टो में कुल मिला कर 50 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।