लखनऊ। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी में तैनात एक नर्स मरीजों को दवा देने का वादा कर खुद मित्र के साथ घूमने निकल गयी। मरीज दवा आैर इलाज होने का इंतजार करते रहे। नर्स अपना मोबाइल-स्कूटी अस्पताल परिसर में छोड़कर गयी थी। उधर नर्स के घर न पहुंचने पर पिता अस्पताल पहुंच गये। परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। इस बीच नर्स ने अपने पिता के नंबर पर मैसेज करके उसे तलाश न करने का परामर्श दे दिया। अस्पताल प्रशासन ने नर्स पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दिया है।
दरअसल एनएचएम के तहत 54 स्टॉफ नर्स सिविल अस्पताल में मार्च महीने में तैनात की गयी थी। इसमें एक नर्स को इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। शनिवार बारह बजे के आस-पास लगभग इमरजेंसी में लगभग 20 मरीज भर्ती थे। ऑन ड्यूटी नर्स मरीजों को दवा व इंजेक्शन दिया जाना था, लेकिन इन सब को छोड़कर अपने मित्र के साथ निकल गयी। ड्यूटी से गायब होने पर दूसरे स्टॉफ ने उसको तलाश किया। नर्स के नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल फोन बंद मिला।
नर्स के घर न लौटने पर पिता पुलिस संग अस्पताल पहुंचे। पिता अस्पताल निदेशक-सीएमएस से मुलाकात की, अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो खुलासा हुआ कि वह परिसर में खड़ी अपनी स्कूटी में मोबाइल छोड़कर निकली है। मामले की जानकारी होने पर नर्स ने दूसरे नंबर से अपने पिता के नंबर पर कॉल करके अपनी मर्जी से दोस्त संग जाने की बात बताया अौर उसे तलाशने के लिए मना किया। यह मैसेज देखकर परिजन के साथ पुलिस भी बैकफुट पर आ गयी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश के मुताबिक, नर्स की अभी अनुपस्थिति चल रही है। पूरे मामले की रिपोर्ट एनएचएम संग शासन को भेजी जाएगी।