लखनऊ – राजधानी में रिश्तों को शर्मसार कर हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है। रविवार को शहर के मड़ियांव क्षेत्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आने से सनसनी फैल गयी। यहां एक कलयुगी पत्नी अपने आशिक संग रेंगरेलिया मनाते पकड़ी गयी तो उसने आशिक संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव घर के सेप्टी टैंक में दफन कर दिया। हत्या लगभग चार माह पूर्व हुई और चार महीने तक शव घर के सेप्टी टैंक में ही दफन कर दिया और उसका शव घर के सेप्टी टैंक में दफन दिया। हत्या लगभग चार माह पूर्व हुई और चार महीने तक शव घर के सेप्टी टैंक में ही दफन रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना के चार माह बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका आशिक फरार हो गया।
गुमशुदगी फर्जी कहानी गढ़ी हरिओमनगर मड़ियांव में शिवा उर्फ शैलू अपनी पत्नी मधू के संग रहता था और इंदिरानगर में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। बीते 12 नवम्बर को मधू ने मड़ियांव कोतवाली में एक तहरीर देते लिखा था उसका पति 20 अक्टूबर को अपने पैतृक निवास बलरामपुर गया था उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। उक्त तहरीर को देने के बाद पत्नी मधू ने फिर कभी पुलिस से सम्पर्क नहीं किया था।
ममेरे भाई ने रिश्तेदारों व पुलिस सम्पर्क से हुआ खुलासा थाना प्रभारी मड़ियांव नागेश मिश्रा ने बताया शुक्रवार को शिवा के मामा जगराज के बेटे प्रदीप ने मड़ियांव में तहरीर देते हुए आशंका जताते हुए कहा शिवा के साथ कोई अनहोनी हुयी है। इस पर प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के हरिओमनगर में घर में दबिश देकर मधू को हिराशत में ले लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने पर मधु टूट गयी और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मधू ने पुलिस को बताया बिराहना राजेंद्र नगर निवासी शिवा के मौसेरे भाई नीरज से उसके अवैध सम्बंध थे। लगभग चार माह पूर्व मधू और नीरज घर में आपत्तिजनक स्थिति में देख शिवा आग बबूला हो गया और मधू को एक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद नीरज और मधू ने मिलकर शिवा की गला कसकर हत्या कर दी और शव को सेप्टी टैंक में दफन कर दिया।
कहीं न कहीं पुलिस की लापवाही भाग निकला नीरज हत्या को अंजाम देने के बाद से ही नीरज और मधू एक साथ ही रह रहे थे। शनिवार को जब पुलिस ने दबिश देकर मधू को उठाया तब भी नीरज मधू के घर पर ही मौजूद था। पुलिस के वहां पहुंचते ही नीरज वहां से फरार हो गया और पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम हो गयी। मृतक के हाथ में रस्सी बंधी थी हत्यारोपित मधू के पकडे जाने के बाद पहले तो पत्नी मधू ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करती रही मधू का कहना था कि शवा ने उसको मारा तो वह बेहोश हो गयी थी जब पुलिस ने सख्ती के साथ पेश आयी तो वह टूट गयी और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
मृतक की 3 साल पहले शादी हुयी थी मृतक के ममेरे भाई प्रदीप ने बताया 2000 में मृतक पिता रामजी और मां सुलोचना के साथ बलरामपुर से वापस आ रहा था कि मसौली के पास ट्रक दुर्घटना में रामजी और सुलोचना की मौत हो यगी थी तब से मामा जगराज और मामी कुसुम ने ही शिवा का भरण पोषण किया औा शिवा हरिओमनगर में जिस मकान में रह रहा था वह मकान भी मामा जगराज का ही है। वर्ष 2013 में मामा जगराज ने ही शिवा की शादी बिरहाना निवासी मधू से करवायी थी। एसपी टीजी दुर्गेश कुमार ने बताया हत्यारोपी पत्नी मधू के बयान दर्ज कर हत्या में शामिल नीरज की तलाश जारी है और संभावित ठिकानों पर दबिश देने और जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं।