लखनऊ। सोमवार को लोक सभा के मतदान के लिए संवेदनशीलता आैर प्रतिबद्धतता देखने को मिली। पत्नी सर्जरी के लिए अस्पताल के आपरेशन थियेटर में जा चुकी थी आैर पति ने सर्जरी से जाकर मतदान करना जरुरी समझा आैर मतदान करने पहुंच गया।
राजाजीपुरम निवासी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के ऑडीटर जितेंद्र कुमार सिंह पटेल की पत्नी नीतू जो कि केजीएमयू में स्टाफ नर्स है। जब कि जितेंद्र ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट हैं। पत्नी नीतू को रात में पेट में तेज दर्द हुआ। तेज दर्द होने पर जब वह बर्दाश्त के बाहर हो गया, जितेंद्र पत्नी को लेकर राजाजीपुरम के प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने गॉल ब्लेडर की दिक्कत बताते हुए जल्द ही सर्जरी करने का परामर्श दिया। सर्जरी भी सोमवार सुबह करीब 10 बजे डॉक्टरों ने करने की सलाह दी। डॉक्टरों की सलाह पर जितेंद्र ने ऑपरेशन कराने की हामी भर दी, सुबह पत्नी को ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कराया गया।
उसके बाद वह बच्चों को लेकर ऑपरेशन थिएटर के बाहर बैठ गए। बताते है कि टीबी हॉस्पिटल के चीफ फार्मासिस्ट ज्ञान चतुर्वेदी से बात कर उन्हें अस्पताल बुला लिया। जब वह अस्पताल पहुंचे तो जितेंद्र ने मतदान करने की इच्छा जाहिर की। इस पर ज्ञान चतुर्वेदी अस्पताल में बच्चों को संभाला आैर परिजनों के साथ बैठ गये। इधर जितेंद्र को वोट डालने के लिए चले गये। जितेंद्र ने बताया कि लोकतंत्र का महापूर्व है। पत्नी का इलाज भी जरूरी है वहीं वोट डालना कर्तव्य है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.