लखनऊ। आद्य पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती के अवसर पर रविवार को राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपा शंकर रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता केजीएमयू के कुलपति प्रोफ़ेसर एमएलबी भट्ट ने किया । समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कृपा शंकर ने कहा कि देवर्षि नारद के हम आद्य पत्रकार के रूप में मानते हैं । वह राम और रावण दोनों के मन की बात को सामने लाने में सक्षम थे। परंतु उनकी पत्रकारिता का उद्देश्य लोकमंगल करना था।
उन्होंने कहा कि नारद जयंती के माध्यम से पत्रकारों का आपस में मिलान कराकर उन्हें नारद जी के पद चिन्हों पर पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया जाता है। श्री कृपा शंकर ने वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकार विपरीत परिस्थिति में भी पूरी ईमानदारी से काम करते हुए समाचार को सामने लाने का प्रयास करते हैं लेकिन उसे समाज को और अधिक समर्थन मिलने की आवश्यकता है।
केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने कहा कि समाज के अधिकांश व्यक्ति इस समय सोशल मीडिया पर सहभागिता कर रहे हैं इसके बावजूद किसी भी बात को मानने से पहले उसे तर्क की कसौटी पर बरखा जाना आवश्यक है। शुरुआत में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में सह प्रान्त कार्यवाह प्रशांत भाटिया सह प्रान्त प्रचार प्रमुख दिवाकर अवस्थी विभाग प्रचारक अजय नारायण सह प्रांत प्रचार प्रमुख लोक नाथ आदि लोग उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.