लखनऊ। गाजीपुर इलाके में चोरों ने एक पत्रकार के घर को निशाना बनाते हुए वहां से हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक जब वापस लौटा तो घर का हाल देख उसके होश उड़ गये। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया।
इंदिरानगर के सी 24 निवासी मयंक श्रीवास्तव एक दैनिक अखबार में रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हैं। मयंक ने बताया कि वह अपनी ससुराल बाराबंकी गया हुआ था। शुक्रवार को जब वह वापस लौटा तो उसने देखा कि कमरों के ताले टूटे पड़े हैं और अलमारी में रखी करीब 70 हजार की नगदी व लाखों के जेवरात गायब हैं। मयंक ने बताया कि उसकी साली की शादी थी तो वह लॉकर से जेवरात निकालकर लाया था। चोरों ने मयंक के घर के ऊपर रह रहे किरायदार के यहां से भी नगदी व जेवर पार कर दिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।